Duration 3:15

Covid Home Isolation केलिए ३ महत्वपूर्ण बातें | CoronaVirus FAQ | Covid Decoded | Dr Dharme, Sahyadri

37 889 watched
0
132
Published 6 May 2021

हम सब कोविड की Second wave के साथ जूझ रह है। ऐसे समय में हर दूसरे व्यक्ति के मन में बोहोत सारे सवाल उठ रहे है। उन सवालो के जवाब आज इस वीडियो में देने वाले है। आज इस वीडियो में, "Covid Decoded Series" से Dr Madhav Dharme , (Consultant Physician & Diabetologist), घर पर COVID-19 के मरीज की देखभाल कैसे करें? (CoronaVirus FAQ) इस सम्बंधित प्रश्नो का जवाब देने वाले है। तो जानते है ये सवाल कोनसे है : 1.अगर में Covid potsitive हु और घर में अकेला हु , तो मुझे मास्क पेहेनेकी जरुरत है क्या ? (0:0:37 ) -अगर आपके संपर्क कोईभी व्यक्ति नहीं आ रही, तो घर में अकेले होते समय मास्क पेहेनना बंधनकारक नहीं है 2.अगर में Covid positive और home quarantine हु , लेकिन घर में एक ही toilet-bathroom है , और घर में बाकी सारे लोग भी है , तो में क्या करू ? (0:59) जब भी Covid positive patient , toilet-bathroom का इस्तमाल करे उस वक्त बाकी लोगोको उससे अंतर बनाये रखना है। जब भी Covid patient, toilet-bathroom का इस्तमाल करके आये उसके बाद , common areas जैसे की दरवाजे की कुण्डी , नल (tap ), जहा पे covid patient ने स्पर्श किआ है ऐसी जगह पे sanitizers स्प्रे करे। Covid की बीमारी के तीन स्तर होते है। (Stages of Covid) -Mild -Moderate -Severe यह स्तर लक्षणों के ऊपर निर्भर होते है। अगर आपको बोहोत कम लक्षण है तो उसे Mild या सौम्य स्तर का covid कहा जाता है। 3.अगर Mild Covid हो तो उसका treament क्या है ? (2:07) Mild Covid Disease में antiviral प्रति की दवाइया देना जरुरी नहीं है। आपके दी जानेवाली दवाइयों का चयन आपके डॉक्टरोंको करने दे और उन्होंने बताये हुए followup के दिन उनसे संपर्क करना ना भूले। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है , की जब भी आपको कोविड के लक्षण आए जैसे की सिर दर्द , बदन दर्द , सर्दी , खासी या बुखार तो उसको अनदेखा न करे। जल्दी से जल्दी नजदीकी डॉक्टर से मिले उनसे परामर्श करे। अगर उन्होंने आपको covid-19 test करने केलिए कहा हो तो जरुरी कीजिये। Covid सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर जानने केलिए :Covid Decoded Series" से जुड़े रहिये। धन्यवाद! घर रहिए , सुरक्षित रहिए ! Check out other related videos: 1.कोरोना रोखण्यासाठी एक पाऊल उचलूया - डॉ. चारुदत्त आपटे : /watch/YQQpSPTLu17Lp 2. मास्क पहने, कोविड से बचे : /watch/E99ovtwnfIWno 3. कोविड ची लक्षणे असल्यास काय करावे ? : /watch/Y1guG1B67sV6u 4. कोरोना पासून बचाव करण्यासाठी मास्क कसा वापरावा ? : /watch/sH3dcNXNctzNd --------------------------------------------------------- About Sahyadri Hospitals Ltd.: Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices. The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care. Thanks! #coronavirusfaq #coronavirus #covidprevention #covid19 #sahyadrihospital

Category

Show more

Comments - 6