Duration 5:34

हनुमान जी और नागराज वासुकि के बीच महाप्रलयंकारी युद्ध क्यों हुआ Lord Hanuman Vs Vasuki Naag

32 863 watched
0
815
Published 9 Sep 2021

हनुमान जी और नाग वासुकि के बीच महाप्रलयंकारी युद्ध क्यों हुआ ? Lord #Hanuman Vs #VasukiNaag हनुमान वानर योनि के होकर भी, मनुष्य की भाँति, अपनी बौद्धिक, मानसिक क्षमताओं का विकास करने में सफल रहे और अपनी लगन, श्रद्धा, कर्मठता, सज्जनता, ब्रह्मचर्य, साहस, वीरता, सेवा आदि सद्गुणों से देवताओं की भाँति पूजित हुए। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। हनुमान जी भक्तों के हित के लिए सतत संकल्पित हैं। भक्त जिस हाल में भी उनको पुकारता है वे उसके संकटों को दूर करने में लग जाते हैं। भक्त की एक भावभरी पुकार से भी वे उसकी आराधना को स्वीकार कर लेते हैं. हनुमानजी के जीवन की सबसे बड़ी विशेषता निरअंहकारिता थी ।जिसका आशय है कि वो तो इतने ताकतवर थे कि वो सूरज तक को खा गये थे,वो सब कुछ कर सकते थे,मगर कभी भी उन्होंने अंहकार नहीं किया ।इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि जब उन्होंने सहस्त्र योजन समुद्र को पारकरके,सीताजी का पता लगा लिया,लंका दहन कर दिया और माँ सीता की अँगुठी लाकर अपने प्रभु राम को सीताजी के विषय में अवगत कराया और फिरभी श्रीरामजी के पूछने पर वो बार-बार यही कहते रहे कि ये तो मैंने नहीं किया,ये तो सब आपने किया है प्रभु।ये सब आपकी कृपा है।इसमें मेरा कोई योगदान नहीं है।हम सभीको हनुमानजी से ये सीख लेनी चाहिए कि अपने अन्दर के अंह भाव को जला दें और हमेशा विनम्र होकर रहना सीखें। पौराणिक पत्रों मे एक पत्र है नाग वासुकि धर्म ग्रंथों में वासुकि को नागों का राजा बताया गया है। धर्म ग्रंथों के अनुसार समुद्रमंथन के समय नागराज वासुकी की नेती बनाई गई थी। त्रिपुरदाह के समय वासुकि शिव धनुष की डोर बने थे। दोस्तों क्या आपको पता रामायण काल मे एक वक्त ऐसा भी आया था जब नाग वासुकि और hanuman ji के बीच भयंकर युद्ध छिड़ गया था आखिर कौन विजयी हुआ इस युद्ध मे ? वशूकी नाग और hanuman ji मे कौन अधिक शक्तिशाली हैं ? ☞ Read more https://kaallchakra.blogspot.in/ ☞ Follow us on twitter https://twitter.com/ChakraKaal ☞ Subscribe to our Channel https://goo.gl/nZWSNR ☞ Circle us on G+ https://goo.gl/k6iYZP ☞ Like us on Facebook https://www.facebook.com/kaallchakra ☞ Email us for more information - kaallchakra@gmail.com Kaal Chakra | kaalchakra | Mahabharata | Ramayana | Gita | vishnu Purana | Pauranik Sangrah | Mythology | Purana | Pauranik katha | Pauranik kahaniya | Veda | Hindu |

Category

Show more

Comments - 56